नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में ईटीवी भारत की टीम नगरपालिका परिषद कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए कितना तैयार है. इसको लेकर नगरपालिका के वार्डों का रियलिटी चेक कर रही है, साथ ही जिन वार्डों में अनियमितता हैं, उसको लेकर वार्ड के सभासद की आवाज प्रमुखता से उठा रही हैं. ईटीवी भारत की खबरों का संज्ञान लेते हुए मुरादनगर नगरपालिका परिषद ने अपनी तैयारियां ओर तेज कर दी हैं और ग्राउंड जीरो से देखिए ईटीवी भारत की यह रिपोर्ट...
मुरादनगर नगरपालिका वार्डों को लगातार करा रहा है सैनिटाइज सैनिटाइज कराया गया
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर तैयारियां और वार्डों के सभासदों की समस्याओं को लेकर ईटीवी भारत ने मुरादनगर नगरपालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान से खास बातचीत भी की थी, जिसमें उन्होंने आश्वस्त किया था कि नगरपालिका लगातार मुरादनगर को सैनिटाइज करा रही है और जहां से भी शिकायतें आती हैं.
उन क्षेत्रों को भी सैनिटाइज कराया जाएगा. इसलिए आज मुरादनगर कस्बे की मेन मरकज मस्जिद और मेन बाजार को भी सैनिटाइज कराया गया, क्योंकि यह काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है.
इसके साथ ही मुरादनगर नगरपालिका परिषद की यह भी कोशिश है कि मुरादनगर में किसी भी तरीके से कोरोना वायरस के संक्रमण को ना फैलने दिया जाए. इसलिए हॉटस्पॉट क्षेत्रों के आस-पास भी लगातार सैनिटाइज कराया जा रहा है.