दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की मांग, राष्ट्रीय पर्व घोषित हो भूमिपूजन दिवस

मुरादनगर की महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान ने राम मंदिर भूमिपूजन के अवसर पर 151 दीपक जलाकर खुशी मनाई है. उनका कहना है कि इस दिन को राष्ट्रीय पर्व घोषित किया जाए और हर साल इस दिन को आज की तरह ही खुशियों के साथ मनाया जाए.

Muradnagar Mahila Unnati Training Institute
महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान

By

Published : Aug 6, 2020, 10:01 AM IST

नई दिल्ली: अयोध्या में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन किया. इसको लेकर पूरे देश और दुनिया में खुशी का माहौल है. इसी को लेकर आज भारत देश में कोरोना काल के बीच दिवाली जैसा त्यौहार मनाया जा रहा है. महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान ने 151 दीपक जलाकर राम मंदिर भूमि पूजन की खुशी मनाई है.

महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान ने उठाई मांग

ईटीवी भारत को भाजपा नेत्री संगीता पांडे ने बताया कि आज सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के लिए हर्ष और उल्लास का दिन है. 500 साल के इंतजार में हमारी काफी पीढ़ियां खत्म हो गई थीं कि रामलला का मंदिर कब बनेगा, लेकिन आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला के मंदिर की नींव रखी है. इसी खुशी में उन्होंने दीपक जलाए हैं.

आज के दिन को राष्ट्रीय पर्व किया जाए घोषित

ईटीवी भारत को महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने बताया कि वह आज संस्था के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहती हैं कि उन्होंने आज अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की नींव रखी है. इसलिए महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की ओर से वह चाहती है कि इस दिन को राष्ट्रीय पर्व घोषित किया जाए.

साल ऐसे ही मनाई जाएं खुशियां

इसके साथ ही दुर्गेश शर्मा का कहना है कि आज मुरादनगर ही नहीं बल्कि पूरा देश इस दिन को ऐसे मना रहा है जैसे कि होली, दिवाली, ईद का त्यौहार. इसलिए वह चाहती हैं कि आज का दिन हर साल ऐसे ही मनाया जाए. उन्होंने कहा कि संस्था के लोगों ने मुरादनगर में जगह-जगह 151 दीपक जलाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details