नई दिल्ली/गाजियाबाद:पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान ने मुरादनगर श्मशान घाट हादसे को लेकर कहा कि आने वाले दिनों में पीस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मुरादनगर पहुंचेगा और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगा. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पीस पार्टी पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी हुई है.
मुरादनगर हादसे की न्यायिक जांच कराई जाए: शादाब चौहान
पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान ने मुरादनगर श्मशान घाट हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने मांग की है कि हादसे में जिन लोगों की जान गंवाई है, उनके परिवारों को प्रदेश सरकार 25 लाख रुपए मुआवजा दे.
मुरादनगर हादसे में जांच की मांग
ये भी पढ़ें:-वेतन की मांग को लेकर निगम कर्मचारियों की हड़ताल शुरू
गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार दोपहर श्मशान घाट के प्रवेश द्वार के साथ बने गलियारे की छत गिरने से मलबे में दब पर करीब 25 लोगों की मौत हुई थी. हादसे में दो दर्जन से लोग घायल हो गए थे. श्मशान में गलियारे का निर्माण घटिया निर्माण सामग्री से किया जा रहा है.
TAGGED:
मुरादनगर घटना में ताजा खबर