नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसान(farmers) अपने घर का गुजारा करने के लिए दिन रात फसल में मेहनत करने के साथ कर्ज लेकर लागत लगाता है. किसान की मेहनत और लागत सफल होती है और जब उसकी इच्छानुसार फसल पककर पूरी तैयार हो जाती है. तब अगर किसान को फसल के इच्छानुसार परिणाम नहीं मिलते तो उसको नुकसान उठाना पड़ता है.
ऐसे ही मुरादनगर के काकड़ा गांव(Kakra Village muradnagar) के किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिनको फसलों में लगाने वाली कीटनाशक दवाइयां नकली(fake pesticides and fertilizers) मिल रही है. ऐसे में बार-बार लागत और मेहनत करने के बावजूद उनको नुकसान उठाना पड़ रहा है.
ईटीवी भारत(ETV bharat) को किसान सेखी त्यागी ने बताया कि खेती में लगाई जाने वाली दवाइयों के बार-बार नकली निकलने से उनको नुकसान उठाना पड़ता है. उन्होंने बताया कि कोरोनील(coronel pesticide) फसलों का कीड़ा मारने वाली दवाई) जब वह दुकानों से खरीदते हैं. तो वह अधिकतर नकली मिलती हैं, बाकी मिल से असली मिल जाती है.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: अधिक ऑक्सीजन देने वाले पेड़-पौधों की जमकर हो रही है बिक्री
लेकिन हर बार मिल से दवाई लाना संभव नहीं होता है. इसलिए उनको मजबूरी में आसपास की दुकानों से ही दवाई खरीदनी पड़ती है. जोकि अधिकतर नकली होने की वजह से फसल का कीड़ा भी नहीं मार पाती हैं.