नई दिल्ली/गाजियाबाद: लाॅकडाउन और प्रकृति के प्रकोप से किसानों को पहले से ही काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अब वहीं दूसरी ओर गेहूं बेचने के बाद मंडियो द्वारा किसानों का भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण किसानों की परेशानियां और भी बढ़ती जा रही है. इसी को लेकर गेहूं बेचने के बाद भुगतान ना होने से परेशान किसान से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
किसान नरेंद्र चौधरी ने बताया कि गेहूं का भुगतान ना होने की वजह से उनको मजदूरों, खाद और ट्रैक्टर में डीजल की खरीदने की दिक्कत आ रही है. वह बहुत परेशान हैं, लेकिन फिर भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.
भुगतान ना होने का कारण लाॅकडाउन
इसके साथ ही किसान नरेंद्र चौधरी ने बताया कि वह और अधिकतर किसान गाजियाबाद जिले की गोविंदपुरम मंडी में अनाज बेचकर आते हैं. और इस बार भुगतान न होने की वजह वह लाॅकडाउन को मानते हैं.