नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर श्मशान घाट हादसे की पीड़ित महिलाओं का 29 नवंबर से नगर पालिका परिषद में धरना और भूख हड़ताल जारी है. ऐसे में जब आज श्मशान घाट हादसे की पीड़ित कुछ महिलाएं मुरादनगर में आयोजित उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की जन विश्वास यात्रा में अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देने पहुंची तो उनको वहां पर बदसलूकी का सामना करना पड़ा. जन विश्वास य़ात्रा सभा में मौजूद भाजपा नेताओं ने उनको उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के मंच पर पहुंचने से पहले वहां से हटाने का काफी प्रयास किया. हालांकि पीड़ित महिलाएं अपनी समस्या को लेकर मंच के पास ही बैठी रहीं.
श्मशान घाट हादसे की पीड़िता का कहना है कि इस हादसे में उन्होंने अपने जवान बेटे को खोया है. आज उनको जन विश्वास यात्रा में ना कोई लेकर आया है और ना ही किसी भी प्रकार का कोई विरोध कर रहे हैं. हम सिर्फ अपनी बात सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं. पीड़िता का आरोप है कि अब उनको यहां से हटाने का प्रयास किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर 29 नवंबर से जारी उनके धरने को भी खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. पीड़िता का कहना है कि आज यहां पर काफी संख्या में पुलिस मौजूद है. लेकिन धरना स्थल पर रात को उनके पास एक भी पुलिसकर्मी नहीं होता है.