नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर नगर पालिका परिषद के मनोनीत सभासद ने भैंसों के लिए खरीदे जाने वाले भूसा और नाला निर्माण सहित सफाई विभाग में सफाई कर्मचारियों की सैलरी में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. इस आरोपों पर अध्यक्ष ने किसी भी तरीके की जानकारी होने से इनकार किया है.
मुरादनगर नगर पालिका परिषद के मनोनीत सभासद विजयपाल हितकारी मुरादनगर पालिका परिषद पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि जब तक नगर पालिका परिषद के भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की जाती, वो धरने पर बैठे रहेंगे और आगे चलकर भूख हड़ताल करेंगे. सभासद विजयपाल हितकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि सरकारी भूमि LMC का रख-रखाव ठीक नहीं किया जा रहा है. उन पर अवैध कब्जा किए जा रहे हैं और उनके जो मुकदमें चल रहे हैं, उनकी पैरवी भी सही नहीं की जा रही है.
'चारे और नाला निर्माण में हुआ घोटाला'
सभासद हितकारी ने बताया कि गौशाला में गायों के भूसे और खल, चुरी के नाम पर घोटाला किया गया है. गौशाला के लिए गेहूं का भूसा जनवरी 2019 से अप्रैल 2020 तक 1100 सौ रुपये प्रति कुंटल खरीदा गया. जबकि भूसा 700 से ₹850 प्रति कुटल खुला बिका है और अप्रैल 2020 से जून तक 500 से ₹600 प्रति कुंटल भूसे की खुली बिक्री हो रही थी.
इसी प्रकार नाला निर्माण जिसमें शासन ने आदेश दिए हुए हैं कि 50 लाख रुपये तक का नाला निर्माण का काम नगर पालिका परिषद द्वारा कराया जाएगा. उससे ऊपर शासन जल निगम या सिंचाई विभाग द्वारा कराया जाएगा. लेकिन नगर पालिका परिषद 50 लाख से ऊपर तक का निर्माण कार्य खुद करा रहा है, जिसमें यह खुला भष्ट्राचार है.