नई दिल्ली/गाजियाबाद:भारत-चीन के बीच हिंसक झड़प में शहीद 20 भारतीय जवानों की शहादत को 5 दिन बीत चुके हैं. जिसके बाद से लगातार कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर है, और चीन को जवाब देने की बात कर रही है. वहीं दूसरी ओर मुरादनगर स्थानीय स्तर के कांग्रेसी नेता भी सरकार से सवाल कर रहे हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने कांग्रेसी नेताओं से खास बातचीत की.
56 इंच का सीना वाली सरकार खामोश क्यों ईटीवी भारत को जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला महासचिव हाजी रियासत अली ने बताया कि वह सरकार से मांग करते हैं कि जिस तरीके से हमारे 20 सैनिकों को शहीद किया गया है और आज इस घटना को 5 दिन हो गए हैं. पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी की ओर आस लगाए बैठा है और यही उम्मीद कर रहा है कि उसी तरह सरकार हमारे शहीद सैनिकों का बदला लेगी. इसके साथ ही उनका कहना है कि जैसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नारा दिया था कि वह एक के बदले 5 सर लाएंगे वह दिन कब आएगा.
56 इंच का सीना वाली सरकार खामोश क्यों?
जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला महासचिव जनार्दन निम्मी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि उनका 56 इंच का सीना है, आज इतनी बड़ी घटना हो जाने पर भी वह 56 इंच का सीना शांत क्यों है. जबकि देश उनके साथ है तब भी प्रधानमंत्री देश को गलत सूचना क्यों दे रहे हैं.
ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाए
इसके साथ ही कांग्रेस नेता जनार्दन निम्मी का कहना है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री कमजोर हो सकते है लेकिन हमारा देश कमजोर नहीं है. इसीलिए वह चाहते हैं कि ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाए. उनका कहना है कि देश में निरंतर महंगाई बढ़ती जा रही है और हर जगह सरकार फेल होती जा रही है. इसीलिए वह सरकार से अपील करते हैं कि सरकार सही निर्णय लें और हमारे देशवासियों का हौसला बढ़ाएं.