दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कई समस्याओं से परेशान असालत नगर गांव के लोग, प्रधान पर काम ना कराने का आरोप

असालत नगर गांव के निवासियों ने बताया कि वो प्रधान की अनदेखी के कारण काफी समस्याओं से परेशान हैं. उनके यहां के तालाब की साफ सफाई नहीं होती है. सड़कें नहीं बनी हुई है और खंभों पर स्ट्रीट लाइटें नहीं लगी हुई हैं.

Asalat Nagar village problems
असालत नगर गांव की समस्याएं

By

Published : Sep 30, 2020, 10:39 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:मुरादनगर ब्लॉक के असालत नगर गांव में अनियमितताओं का अंबार लगा हुआ है. जिसकी वजह से स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासियों ने ईटीवी भारत को बताया कि उनके यहां पर मौजूद तालाब की साफ सफाई नहीं होती है. खंभों पर स्ट्रीट लाइट नहीं है और सड़कें भी नहीं बनी हुई हैं.

कई समस्याओं से परेशान असालत नगर गांव के लोग

ईटीवी भारत को असालत नगर गांव की फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी राजेंद्र कुमार ने बताया कि उनके यहां पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है और घर के पास मौजूद तालाब की भी साफ-सफाई नहीं होती है. जब वो तालाब की साफ-सफाई को लेकर प्रधान से गुहार लगाते हैं तो प्रधान बजट न होने का हवाला देकर तालाब की सफाई करने से इंकार कर देते हैं. अगर नाले की साफ-सफाई हो जाएगी तो सभी कॉलोनी वासियों को राहत मिलेगी.

खंभों पर नहीं लगी है स्ट्रीट लाइटें

असालत नगर की फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी सरिता ने बताया कि उनके यहां ये समस्या है कि घरों के आसपास खंभों पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हुई है. जिसकी वजह से पिछले साल चोरी भी हो गई थी और चोर सभी गाड़ियों की बैटरी चुरा कर ले गए थे. इसके बावजूद खंभों पर अभी तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हुई है. मजबूरी में सभी लोग अपने घरों की बाहर की लाइट जलाते हैं. शाम को थोड़ा सा अंधेरा होने पर ही पूरी कॉलोनी में अंधेरा छा जाता है.

स्थानीय निवासी मनोज त्यागी ने बताया कि उनके यहां की सड़कें नहीं बनी हुई हैं और खंभों पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हुई हैं. पास ही में मौजूद तालाब का गंदा पानी गलियों में भर जाता है. इन समस्याओं को लेकर जब वह प्रधान से शिकायत करते हैं तो प्रधान का कहना है कि कोरोना महामारी चल रही है, ऐसे में कुछ भी काम नहीं हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details