नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर बस स्टैंड के पास ममता वाली गली के मेन चौराहे के पर महीनों से कूड़े का अंबार लगा हुआ था. जिसकी वजह से हवा और आंधी चलने पर कूड़ा और बदबू आसपास के क्षेत्रों में फैल जाती थी. जिसमें स्थानीय निवासी काफी लंबे समय से परेशान थे. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ चलाया और अब नगर पालिका परिषद ने चौराहे को बिल्कुल साफ सुथरा करवा दिया है.
ईटीवी भारत के ख़बर दिखाने के बाद मुरादनगर के चौराहे से हटा कूड़े का अंबार - मुरादनगर में साफ सफाई
मुरादनगर बस स्टैंड के करीब ममता वाली गली के चौराहे के पास महीनों से कूड़े का अंबार लगा हुआ था. स्थानीय निवासियों ने ईटीवी भारत को बताया था कि वो इस कूड़े से काफी परेशान थे. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ चलाया. जिसके बाद इस खबर का संज्ञान लेकर अब नगर पालिका परिषद मुरादनगर ने गली को बिल्कुल साफ सुथरा करवा दिया है.
मुरादनगर बस स्टैंड के करीब ममता वाली गली के चौराहे के पास महीनों से कूड़े का अंबार लगा हुआ था. स्थानीय निवासियों ने ईटीवी भारत को बताया था कि वो इस कूड़े से काफी परेशान थे. काफी शिकायतों के बाद भी ये कूड़ा नहीं उठाया जा रहा था. जिसकी वजह से इस गली से आना-जाना भी दुश्वार हो गया था. बदबू से स्थानीय निवासियों का बुरा हाल था.
चौराहे के पास लगे कूड़े के अंबार की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ चलाया. इस खबर का संज्ञान लेकर अब नगर पालिका परिषद मुरादनगर ने गली को बिल्कुल साफ सुथरा करा दिया है. जिसके बाद से स्थानीय निवासी काफी खुश हैं. उनका कहना है कि अब गली देखकर काफी अच्छा लग रहा है.
जनता ने कहा नगरपालिका का धन्यवाद
ईटीवी भारत को स्थानीय निवासी हाजी मोमिन ने बताया कि यहां पर बहुत ज्यादा कूड़ा पड़ा रहता था. बदबू से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती थी. लेकिन अब यहां पर साफ-सफाई देखकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. इसके लिए वो मुरादनगर नगर पालिका परिषद का धन्यवाद करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके सभासद हाजी साबुद्दीन का भी इस कूड़े के खिलाफ आवाज उठाने में काफी सहयोग रहा है.
अब गली देख कर लग रहा है अच्छा
ईटीवी भारत को स्थानीय निवासी शाहरुख ने बताया कि यहां पर कूड़ा पड़ा रहता था. आने-जाने वाले लोगों को बहुत दिक्कत होती थी. कूड़े होने के कारण लोग यहां से अपना रास्ता बदल कर जाया करते थे.
बदबू से उन लोगों का बुरा हाल था. लेकिन अब नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों की ओर से यहां पर साफ-सफाई कर दी गई है. जिसको देखकर काफी अच्छा लग रहा है. जिसके लिए वो नगर पालिका और सभासद साबुद्दीन का धन्यवाद करते हैं.