दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अवैध कब्जे से जमीन वापस लेगा GDA, बैठकों का दौर जारी - meeting with the administration

जीडीए की करोड़ों की जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा है. जिसे मुक्त कराने के लिए गाजियाबाद नगर निगम प्रशासन के साथ मिलकर एक बैठक करने जा रहा है.

गाजियाबाद नगर निगम

By

Published : Sep 25, 2019, 1:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद नगर निगम अवैध कब्जों से अपनी जमीन को मुक्त कराने के लिए प्रशासन के साथ बैठक करेगा. नगर निगम की करोड़ों रुपये की जमीनों पर भूमाफियों का कब्जा है. शनिवार को हुई गाज़ियाबाद नगर निगम की बैठक में पार्षदों ने नगर निगम की करोड़ों रुपये की जमीन पर अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया था. अवैध कब्जे से ग्रसित जमीनों को छुड़ाने के लिए गाजियाबाद नगर निगम के पास पर्याप्त साधन नही हैं.

करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा

अवैध कब्जे से जमीन छुड़ाने की चर्चा
भूमाफियों के कब्ज़े से जमीनों को छुड़ाने के लिए नगर निगम अब जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के साथ बैठक कर अतिरिक्त फ़ोर्स उपलब्ध कराने के साथ तहसीलदार नियुक्त करने पर विचार करेगा. इस बैठक में जिलाधिकारी और एसएसपी से निगम की जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए आवश्यक चर्चा की जाएगी.

गाजियाबाद नगर निगम की मेयर आशा शर्मा ने नगर आयुक्त दिनेश चंद्र से एक हफ्ते के भीतर जिला प्रशासन के साथ बैठक आयोजित करने को कहा है. शनिवार को हुई गाजियाबाद नगर निगम की बोर्ड बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें प्रमुख विषय नगर निगम की जमीनों पर अवैध कब्ज़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details