दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जिम्मेदार कौन ? खुले नाले में गिरने से हुई थी बच्चे की मौत, कर्मचारियों को क्लीन चिट - खुला नाला

20 जुलाई को खुले नाले में गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई थी. इस मामले में नगर आयुक्त ने अपनी रिपोर्ट में सभी को क्लीन चिट दे दी है.

etv bharat

By

Published : Jul 26, 2019, 7:00 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: नगर निगम की जांच कमेटी ने 20 जुलाई को खुले नाले में गिरकर हुई बच्चे की मौत के मामले में अपनी रिपोर्ट नगर आयुक्त दिनेश चंद्र को सौंप दी है.
हैरानी की बात ये है कि अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव ने अपनी रिपोर्ट में नगर निगम के कर्मचारियों को क्लीन चिट दी है.

गाजियाबाद नगर निगम

अतिक्रमण बना मौत की वजह
अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव की अध्यक्षता में गठित जांच समिति ने नगर आयुक्त दिनेश चंद्र को सौंपी जांच रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है कि नाले के आस-पास काफी अतिक्रमण था.

उस इलाके में कई अवैध डेयरियां भी चल रही हैं. जिस कारण यह हादसा हुआ था. जांच समिति ने कई लोगों के बयान दर्ज करने के बाद यह जांच रिपोर्ट तैयार की है. जिसमें अतिक्रमण को इस हादसे की मुख्य वजह बताई गई है.

फल-फूल रहीं अवैध डेयरियां
गाजियाबाद नगर निगम लगातार अवैध रूप से चल रही डेयरियों के खिलाफ अभियान चला रहा है. लेकिन इसके बावजूद हैरानी की बात ये है कि नगर निगम की नाक के नीचे 25 से भी ज्यादा डेयरियां अवैध रूप से चल रही हैं.

हाल ही में हुई थी नाले की सफाई
नगर आयुक्त को सौंपी गई रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि नगर निगम बरसात से पहले ही नाले की सफाई कराई थी. अधिकारियों के मुताबिक स्कूल से लौटते वक्त बच्चा स्कूल के पिछले रास्ते से घर जा रहा था. जिस वजह से उसकी खुले नाले में गिरकर मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details