नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए पक्के मकानों को आज नगर निगम की टीम ने तोड़ दिया. जिसका विरोध यहां अवैध तरीके से रहने वाले लोगों ने किया. विरोध करने के बाद भी निगम का बुलडोजर नहीं रुका और सभी अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया.
अतिक्रमण पर नगर निगम का बुलडोजरचला ये भी पढ़ें:-फरीदाबाद: बसेलवा गांव में अवैध रूप से विकसित की जा रहीं दो काॅलोनियों पर चला बुल्डोजर
ये भी पढ़ें:-दिशा रवि के बारे में न्यूज चलाते समय पूरी संपादकीय नियंत्रण रखें न्यूज चैनलः हाईकोर्ट
करोड़ों की जमीन पर था कब्जा
नगर निगम के अपर आयुक्त आरएन पांडे ने बताया कि लंबे समय से करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर इन लोगों ने कब्जा किया हुआ था. जिसके विषय में पहले ही लोगों को हिदायत दी गई थी. लेकिन इन्होंने जगह खाली नहीं किया. जिसके चलते आज नगर निगम ने अतिक्रमण को ध्वस्त करवाया है. उन्होंने यह भी बताया कि ये जमीन ग्रीन बेल्ट की है और यहां पर अब पौधे लगाए जाएंगे. इस दौरान भारी पुलिस बल भी नगर निगम की टीम के साथ तैनात रही.
लोगों में आशियाने जाने का गम
वहीं मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि वो पिछले 20 सालों से यहां मकान बनाकर रह रहे थे. इन लोगो के पास आशियाना नहीं होने की वजह से यहां पक्के मकान बना लिए थे. जाहिर है जब ये आशियाने उजड़ते हुए देखे गए तो ये लोग काफी भावुक हो गए.