दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: स्कूल की दीवार गिरने से घायल प्रवासी मजदूर, तीन की मौत - गाजियाबाद घटना

गाजियाबाद में निर्माणाधीन नाले के पास स्थित एक स्कूल की दीवार गिरने से तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस और दमकल टीम ने घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर मजदूरों को मलबे से बाहर निकाल लिया है.

5 मजदूर मलबे में दबे
5 मजदूर मलबे में दबे

By

Published : Mar 23, 2022, 6:30 AM IST

Updated : Mar 23, 2022, 7:55 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:विजयनगर इलाके में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. जहां एक निर्माणाधीन नाले के पास स्थित एक स्कूल की दीवार गिरने से तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई, वहीं अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीमों ने रेस्क्यू कर सभी मजदूरों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया है.

दरअसल गाजियाबाद स्थित विजयनगर इलाके के डीएवी चौक के पास एक नाले का निर्माण कार्य जारी था. यहां करीब-करीब 16 मजदूर इस निर्माण कार्य में लगे थे. देर रात लगभग 2 बजे निर्माणाधीन नाले के पास स्थित स्कूल की दीवार के अचानक गिरने की खबर मिली. पता चला कि हादसे में पांच मजदूर दीवार के मलबे के नीचे दब गए. मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही मिनटों बाद पुलिस, एंबुलेंस और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. मिली सूचना के अनुसार रेस्क्यू ऑपरेशन में मलबे में दबे घायलों को जब बाहर निकाला गया तो उनमें कुछ की हालत काफी नाजुक थी, जिन्हें जिला एमएमजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं अन्य तीन मजदूर की मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक सभी घायल मजदूर बिहार के रहने वाले हैं.

तीन की मौत...

अभी तक हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, पुलिस के मुताबिक इस नाले का ठेका लेने वाले ठेकेदारों की पहचान कर ली गई है, इनपर जल्द से जल्द कार्रवाई होगी. सूचना है कि निर्माणाधीन नाले का काम जल्द से जल्द कराने के लिए रात में भी कार्य करवाया जा रहा था, वहीं मौके पर जेसीबी मशीन भी कार्य कर रही थी. फिलहाल जांच टीमें गंभीर रूप से पूरे घटनाक्रम का सिलसिलेवार तरीके से तफ्तीश कर रही है.

Last Updated : Mar 23, 2022, 7:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details