दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सांसद वी के सिंह ने AAP पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'लोगों को बहला फुसला रही है आप' - वाल्मीकि समाज पर संजय सिंह

यूपी में जातीय दंगे की साजिश का आरोप लगाते हुए संजय सिंह ने पीएम मोदी को खत लिखा है. जिसके बाद सांसद वी के सिंह ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी खुद लोगों को बहला-फुसला रही है.

MP VK Singh made serious allegations on AAP
सांसद वी. के. सिंह ने आप पर साधा निशाना.

By

Published : Oct 22, 2020, 7:41 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में वाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा बौद्ध धर्म अपनाने का मुद्दा बड़ा सियासी रूप ले चुका है. इसे लेकर अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी है. संजय सिंह ने चिट्ठी के जरिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर प्रदेश में जातीय हिंसा की साजिश रचने का आरोप लगाया है.

सांसद वी. के. सिंह ने आप पर साधा निशाना.

सांसद वी. के. सिंह ने 'आप' पर लगाए आरोप

आम आदमी पार्टी के आरोपों के बाद केंद्रीय मंत्री और सांसद वी. के. सिंह ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी खुद लोगों को बहला फुसला रही है. आम आदमी की पार्टी की नियत साफ नहीं है. मैं यह कहूंगा आम आदमी पार्टी को ऐसी चीजों से बचना चाहिए.

लोगों ने अपनाया बौद्ध धर्म


बता दें कि 14 अक्टूबर को गाजियाबाद से करेड़ा गांव में वाल्मीकि समाज के 50 परिवारों के 236 लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाया था. हालांकि, जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया था की करेड़ा में धर्मांतरण के संबंध में साक्ष्य उपलब्ध नहीं हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details