दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: इंदिरापुरम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद वीके सिंह - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

आज देशभर में 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस'-2021 (International Yoga Day 2021) मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी(BJP) ने भी गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्तिथ स्वर्ण जयंती पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सांसद जनरल वीके सिंह (MP General VK Singh) ने भी हिस्सा लिया.

mp-vk-singh-participated- yoga program-organized-international-yoga-day-in-ghaziabad
योग कार्यक्रम

By

Published : Jun 21, 2021, 9:44 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 21 जून को सातवां 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस'-2021 (International Yoga Day 2021) मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत वर्ष 2015 में भारत में हुई थी. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN Assembly) में इसका प्रस्ताव पेश किया था. जिसके बाद से विश्व में साल 2015 से 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' का आयोजन किया जा रहा है.

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के इंदिरापुरम मंडल द्वारा गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्तिथ स्वर्ण जयंती पार्क में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर के सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को ध्यान में रखते हुए योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

BJP ने आयोजित किया योग कार्यक्रम

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार (Indian government) में केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद से सांसद वी के सिंह शामिल हुए. योग कार्यक्रम के दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, पप्पू पहलवान समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:-International Yoga Day: घर पर ही योग कर रहीं महिलाएं, फिटनेट का ऐसे रखें ध्यान

इस दौरान सांसद जनरल वीके सिंह(MP General VK Singh) ने कहा 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. मौजूदा समय मे कोरोना को मद्देनजर रखते हुए अधिकतर कार्यक्रम वर्चुअल हो रहे हैं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भाजपा इंदिरापुरम मंडल के जरिए योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details