दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: छठ पूजा की तैयारियों को लेकर सांसद वीके सिंह ने की अधिकारियों के साथ बैठक - वीके सिंह ने की अधिकारियों के साथ बैठक

जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने कहा कि घाटों पर कोई भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है. समुचित घाटों पर लाइटिंग, प्रत्येक घाट पर गोताखोर, एक मूवेबल नाव, अग्निशमन विभाग की गाड़ियां, चिकित्सा उपचार के लिए डॉक्टरों की टीम, एंबुलेंस जैसी सुविधाएं श्रद्धालुओं के लिए छठ पर्व पर रहेंगी.

MP V K Singh meeting with ghaziabad administration on chhath pooja

By

Published : Oct 10, 2019, 9:09 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बुधवार को केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद से सांसद रि. जनरल विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में छठ पूजा की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई. वी के सिंह ने अधिकारियों से कहा कि छठ पूजा का त्यौहार बहुत ही श्रद्धा एवं गरिमा पूर्ण ढंग से संपन्न कराना है.

सांसद वीके सिंह ने की अधिकारियों के साथ बैठक

50 स्थान चिन्हित

जनपद में छठ महापर्व को मनाने के लिए 50 पूजा स्थल चिन्हित किए गए हैं. जिनकी साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में विस्तार से चर्चा की गई. केंद्रीय मंत्री ने सिचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हिंडन नदी में पर्याप्त मात्रा में पानी की उपलब्धता होनी चाहिए. जिस पर सिंचाई विभाग के अधिकारी ने बताया कि आगामी 30 अक्टूबर तक पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचा दिया जाएगा.

उन्होंने नगर निगम, जी.डी.ए., लोक निर्माण विभाग को आदेश दिया कि खराब और टूटी हुई सड़कों या गड्ढा युक्त सड़कों को चिन्हित करके समय रहते मरम्मत का कार्य सुनिश्चित करें. घाटों पर बिजली, पानी, मोबाइल टॉयलेट, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम जैसी सुविधाओं के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.

मीटिंग में अधिकारियों के साथ सांसद

मुस्तैद रहेगी पुलिस

जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने कहा कि घाटों पर कोई भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है. समुचित घाटों पर लाइटिंग, प्रत्येक घाट पर गोताखोर, एक मूवेबल नाव, अग्निशमन विभाग की गाड़ियां, चिकित्सा उपचार के लिए डॉक्टरों की टीम, एंबुलेंस जैसी सुविधाएं श्रद्धालुओं के लिए छठ पर्व पर रहेंगी.
बैठक में गाजियाबाद मेयर, विधायक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस, पुलिस अधीक्षक नगर, नगर आयुक्त सहित समस्त विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details