नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के लोनी में मुख्य सड़कों पर वर्षों से छाया हुआ अंधेरा मंगलवार को दूर हो गया. मुख्य मार्गों पर लगभग ढाई कऱोड की लागत से स्ट्रीट लाइट और खंभों पर तिरंगे रंग की एलईडी लगने का कार्य पूरा किया गया है. मंगलवार को उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गाजियाबाद सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने किया. इसके अतिरिक्त 22 लाख की लागत से तीन स्थानों पर वाटर एटीएम का भी उद्घाटन किया गया.
एलईडी लाइट्स लगने से अपराध कम होगा
2 करोड़ 45 लाख से अधिक की राशि से लोनी तिराहा से बन्थला पुल, लोनी तिराहा से राशिद गेट, लोनी तिराहा से शांति नगर गेट और धन्नूराम स्वीट्स से नगरपालिका कार्यालय तक स्ट्रीट लाइट एवं खंभों पर तिरंगा एलईडी लाइट्स लगाकर रौशन किया गया है. उद्घाटन के बाद केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद वीके सिंह ने कहा कि एक समय था जब लोनी में अधिकतर सड़कें अंधेरे में डूबी रहती थी. मुख्य मार्गों पर अंधेरा अपराध को भी बढ़ावा देता था. इससे लोनी की एक नकारात्मक छवि बनती थी.