नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोनावायरस की तीसरी लहर से जंग लड़ने के लिए शासन प्रशासन के द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. दरअसल दूसरी लहर में ऑक्सीजन संकट से स्वास्थ्य विभाग सबक ले चुका है. ऐसे में तीसरी लहर (Corona Third Wave) को लेकर कई मोर्चों पर तैयारियां की जा रही हैं. जिला एमएमजी अस्पताल में केंद्रीय मंत्री और गाज़ियाबाद से सांसद वीके सिंह द्वारा ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया.
गाजियाबाद: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन - ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन जिला एमएमजी अस्पताल एमपी वी के सिंह
गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल में केंद्रीय मंत्री और गाज़ियाबाद से सांसद वीके सिंह ने ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया. सांसद वीके सिंह ने बताया कि यह प्लांट पीएम केयर फण्ड के द्वारा लगाया गया है.
कोरोना की दूसरी (Corona Second Wave) लहर के दौरान एक तरफ जहां अस्पतालों में बेड की किल्लत देखने को मिली थी तो वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन (Oxygen Shortage) के लिए मरीजों के तीमारदारों को दर-दर भटकना पड़ा था. कोरोना की दूसरी लहर से सबक लेते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग द्वारा सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद की जा रही है. जिससे कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर (Corona Third Wave) के दौरान किसी प्रकार की ऑक्सीजन की कमी ना हो.
ज़िले के एमएमजी अस्पताल, संयुक्त अस्पताल, मुरादनगर (एम.एल.ए), डासना होप फाउंडेशन और क्योरमेडी अस्पताल एन्ड कैंसर सेंटर में ऑक्सिजन प्लांट की शुरआत की जा रही है. सबसे ज्यादा क्षमता का एक हज़ार एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) के ऑक्सिजन प्लांट (Oxygen Plant) की आज एमएमजी अस्पताल में शुरआत की गई है.
सांसद वीके सिंह (MP V K Singh) द्वारा ज़िला एमएमजी अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया. वीके सिंह ने कहा आज जिले में पांच ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत की जा रही है. पीएम केयर फण्ड द्वारा एमएमजी अस्पताल में ऑक्सिजन प्लांट लगाया गया है.
बता दें, जिला एमएमजी अस्पताल में 1000 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट लगवाया गया है, जो कि जिले का सबसे बड़ा ऑक्सीजन प्लांट है. जबकि संयुक्त अस्पताल में 500 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है.