नई दिल्ली/गाजियाबाद :कोरोना संकट में गरीबों, जरूरतमंदों के सामने अन्न का संकट पैदा न हो इसके मद्देनजर रखते हुए 80 करोड़ लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत अलग से मुफ्त में पांच किलो खाद्यान्न (गेहूं-चावल) प्रति माह प्रति व्यक्ति के हिसाब से दिया जा रहा है.
गाजियाबाद के विजय नगर क्षेत्र में शनिवार को Kashiram Garib Awas Yojana में रहने वाले तकरीबन 50 गरीब परिवारों को गाजियाबाद के सांसद General VK Singh और District Magistrate राकेश कुमार सिंह के द्वारा राशन वितरित किया गया. कोरोना काल में आहत व आर्थिक तंगी के शिकार हुए परिवारों को आर्थिक मदद के रूप में यह राशन वितरित किया जा रहा है.
गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह ने गरीब परिवारों को राशन वितरित किया ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री V K सिंह ने वैक्सीन कैरियर वैन को दिखाई हरी झंडी
केंद्रीय मंत्री और सांसद VK Singh ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अक्टूबर तक गरीब लोगों को राशन वितरित किया जा रहा है. योजना के तहत प्रति यूनिट पांच किलो अनाज मुफ्त दिया जा रहा है. यदि आवश्यकता पड़ेगी थी इस योजना को आगे भी बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा ताकि कोविड के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को किसी प्रकार की खाद्यान्न की परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद को मिले दो नए ऑक्सीजन प्लांट, सांसद वीके सिंह ने किया उद्घाटन
जनरल वीके सिंह से जब सवाल पूछा गया कि ऑक्सीजन की कमी से कितने लोग मौत के काल में समाए है तो सांसद जनरल VK Singh ने कहा कि लोग ऑक्सीजन की कमी से नहीं मरे बल्कि कोरोना महामारी की वजह से मरे हैं.
ये भी पढ़ें-Vaccination Center: नये केंद्र का केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने किया उद्घाटन