नई दिल्ली/गाजियाबाद : देशभर में कृषि कानून का विरोध देखने को मिला रहा है. किसान कृषि कानून को किसान विरोधी कह रहे हैं और इस बिल को लेकर विपक्ष भी सरकार पर लगातार हमलाव है. वहीं, दूसरी ओर भाजपा का कहना है कि विपक्ष किसानों में भ्रम फैला रहा है. इसी भ्रम को दूर करने के लिए भाजपा 7 राज्यों में किसान जन जागरण अभियान चला रही है.
किसानों को जागरूक करने के लिए बागपत से सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह भोजपुर ब्लॉक में आयोजित किसान जन जागरण अभियान में पहुंचे. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह से की खास बातचीत की. ईटीवी भारत को बागपत लोकसभा सीट से सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने बताया कि कृषि कानून को लेकर पूरे देश के किसान आंदोलन नहीं कर रहे हैं.
80 से 90 फीसदी किसान जो विपक्ष द्वारा भ्रमित नहीं हुए हैं, वो इस आंदोलन में शामिल नहीं है. पंजाब, हरियाणा में जो किसान भ्रमित हुए हैं, वही इस आंदोलन में शामिल हुए हैं. इसलिए वह खुद किसान परिवार से होने के नाते कहना चाहते हैं कि यह कृषि कानून किसानों के हित में है.