नई दिल्ली/गाजियाबाद:आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह मोदीनगर विधानसभा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कृषि अध्यादेश पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि इससे कालाबाजारी, जमाखोरी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के जन जागरण अभियान से किसानों को कोई फायदा नहीं होगा.
कृषि अध्यादेशों को लेकर संजय सिंह ने की बात दरअसल कृषि अध्यादेशों को लेकर किसान लगातार विरोध कर रहे हैं. विपक्ष भी जमकर सरकार को घेर रहा है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इन अध्यादेशों को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला.
सांसद संजय सिंह ने कहा-
इस अध्यादेश में एमएसपी नाम का शब्द कही नहीं लिखा है. इस अध्यादेश से जमाखोरी, कालाबाजारी और मंहगाई को बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि स्टोरेज की असीमित छूट है. कोई भी पूंजीपति दाल, चावल, गेहूं, आलू, प्याज, मक्का का जितना चाहे भंडारण कर सकता है. ऐसे में फिर वो बाजार में जरूरत पड़ने पर उसको महंगे दामों पर बेचेगा.
बीजेपी के जन जागरण अभियान को लेकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि किसानों को फसल का दाम और रोटी चाहिए ना कि जन जागरण अभियान.
साथ ही बखारवा अग्निकांड में घायल पीड़ितों को मुआवजा ना मिलने के मामले को लेकर संजय सिंह का कहना है कि वो पीड़ितों के साथ हैं.