दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर श्मशान घाट हादसा: राज्यसभा सांसद सिंह ने की सीबीआई जांच की मांग - sanjay singh spoke on Muradnagar crematorium incident

मुरादनगर श्मशान घाट हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे राज्यसभा संजय सिंह का कहना है कि यह हादसा नहीं बल्कि भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण हुई हत्या है.

MP sanjay Singh demands CBI inquiry in Muradnagar crematorium incident
मुरादनगर श्मशान घाट हादसे की राज्यसभा सांसद सिंह ने की सीबीआई जांच की मांग

By

Published : Jan 7, 2021, 7:22 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मुरादनगर श्मशान घाट हादसे को लेकर ट्विटर पर योगी सरकार पर श्मशान घाट में दलाली खाने का आरोप था. जिसके बाद इस पुरे मामले पर राजनीति गर्मा चुकी है. ऐसे में आज पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए राज्यसभा सांसद संजय सिंह मुरादनगर भी पहुंचे हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने संजय सिंह से खास बातचीत की.

सीबीआई जांच की मांग
पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के बाद शमशान घाट का दौरा करने पहुंचे राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि यह हादसा नहीं लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण हुई हत्या का मामला है. इस पूरे मामले में 30% कमीशन का खेल सामने आया है. ऊपर से लेकर नीचे तक लोग जिम्मेदार हैं. योगी सरकार पूरी भ्रष्टाचार में लिप्त है.



302 का दर्ज हो मुकदमा

इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ का मुआवजा मिलना चाहिए और वहीं दूसरी ओर सरकार ने सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. जिसकी कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है. सरकार को समय सीमा निर्धारित करनी चाहिए. इस मामले के दोषियों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. इस पूरे मामले में जांच के बाद बड़े चेहरे निकल कर सामने आएंगे.

टूट रहा है किसानों के धैर्य का बांध

43 दिन से दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर समेत दिल्ली के अन्य सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान मांग कर रहे हैं कि केंद्र सरकार हाल ही में लाए गए कृषि कानूनों को वापस ले और एमएसपी की गारंटी को लेकर कानून बनाए. इसी को लेकर सरकार और किसानों के बीच गतिरोध बना हुआ है. जिसको लेकर कई दौर की वार्ताएं भी हुई लेकिन किसानों की जो मुख्य मांगे हैं, उनका समाधान नहीं निकल पाया है.

ऐसे में मुरादनगर पहुंचे राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कहना है कि सरकार ने किसानों को उनके हालात पर मरने के लिए छोड़ दिया है. संजय सिंह का कहना है कि किसान आंदोलन के प्रति सरकार का रवैया वह है कि किसानों को उनके हालात पर मरने के लिए छोड़ दिया गया है. जिससे किसानों के धैर्य का बांध टूट रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details