दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल की मांग, गाजियाबाद में 18-45 साल के लोगों का जल्द शुरू हो टीकाकरण - गाजियाबाद में कोरोना महामारी

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के हालातों को देखते हुए राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गाजियाबाद में जल्द 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण शुरू करने की मांग की है.

mp anil agarwal demand cm yogi to start 18-45 years old corona vaccination in ghaziabad
MP अनिल अग्रवाल की मांग

By

Published : May 6, 2021, 1:00 PM IST

Updated : May 6, 2021, 1:12 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :देश के विभिन्न हिस्सों में 18 से 45 साल के लोगों का कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया है. इसी के तहत राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गाजियाबाद में जल्द 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण शुरू करने की मांग की है.

MP अनिल अग्रवाल की मांग

ये भी पढ़ें :कस्टम के पास ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की कोई खेप लंबित नहीं : वित्त मंत्रालय

सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा गाजियाबाद में 18 से 45 साल के लोगों को अभी कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि गाजियाबाद दिल्ली से सटा हुआ है और हजारों की संख्या में प्रतिदिन लोग दिल्ली गाजियाबाद के बीच आवागमन करते हैं. ऐसे में दिल्ली में संक्रमण के हालातों को देखते हुए जल्द कोरोना टीकाकरण शुरू किया जाए.

ये भी पढ़ें :जुलाई में खत्म होगी कोविड वैक्सीन की मौजूदा खेप!, नया ऑर्डर अभी तक नहीं

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की तरफ से लखनऊ समेत प्रदेश के सात जिलों में 1 मई को 18-45 वर्ष के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण शुरू किया गया था. जिसमें लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली शामिल है.

Last Updated : May 6, 2021, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details