दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चलती कार में लगी भीषण आग, परिवार ने कूद कर बचाई जान

गाजियाबाद के पटेल नगर इलाके में चलती गाड़ी में अचानक से आग लग गई. गाड़ी में एक बच्चे समेत 3 लोग सवार थे, जिन्होंने कूद कर अपनी जान बचाई. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई, लेकिन उससे पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया था.

Moving car catches fire in ghaziabad
चलती कार में लगी भीषण आग

By

Published : Jan 12, 2020, 9:40 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के पटेल नगर इलाके में चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई. गाड़ी में एक बच्चे समेत 3 लोग सवार थे, जिन्होंने कूद कर अपनी जान बचाई.

चलती कार में लगी भीषण आग

आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है. गाड़ी के अगले हिस्से से जब लोगों ने धुआं उठते देखा तो गाड़ी में बैठे लोगों को सूचना दी. जिससे वे सभी गाड़ी से बाहर आ गए. लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. राहत की बात ये है कि गाड़ी में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए.

अपने घर की तरफ जा रहा था परिवार
गाड़ी में मौजूद परिवार अपने घर की तरफ जा रहा था. उसी दौरान ये घटना हुई. गाड़ी में बच्चा होने की वजह से परिवार दहशत में आ गया था.

कार में लगी भीषण आग
फायर ब्रिगेड भी पहुंची मौके परमौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई, लेकिन उससे पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया था. बता दें कि अगर स्थानीय लोग मदद नहीं करते तो बड़ा हादसा हो सकता था और सभी लोगों की जिंदगी खतरे में आ सकती थी. गाड़ी में समय पर मेंटेनेंस जरूरीदिल्ली-एनसीआर में गाड़ी में आग लगने की कई घटनाएं पहले भी सामने आती रही है. जानकार बताते हैं कि समय पर मेंटेनेंस नहीं होने से इस तरह की घटनाएं होती हैं. इसलिए गाड़ी की मेंटेनेंस को लेकर जागरूक रहना बेहद जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details