नई दिल्ली/गाजियाबाद: नेशनल हाईवे 9 के साइड वाले लेन पर चलती कार आग का गोला बन गई. गाड़ी में छह लोग सवार थे, जिन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई. आग लगने का कारण साफ नहीं है. आग लगने के बाद ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ है. मौके पर दमकल की टीम पहुंची जिसने आग पर काबू पाया.
मामला गाजियाबाद में कवि नगर थाना क्षेत्र के लाल कुआं क्षेत्र में नेशनल हाईवे 9 का है. साइड वाली लेन पर लोगों ने अचानक धुआं उठते देखा. देखते-देखते आग की बड़ी-बड़ी लपटें दिखाई देने लगी. चारों तरफ धुआं और आग की लपटें फैलने लगी. इस बीच दमकल को सूचना दी गई. मौके पर दमकल की टीम पहुंची, जिन्होंने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि गाड़ी में 6 लोग सवार थे, जो बाहर की तरफ निकल आए. नहीं तो उनकी जान खतरे में आ सकती थी. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. वहीं स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
हाईवे किनारे चलती कार बनी आग का गोला, बड़ा हादसा टला
गाजियाबाद नेशनल हाईवे 9 पर चलती कार आग का गोला बन गई. कार सवार छह लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. मौके पर दमकल की टीम पहुंची जिसने आग पर काबू पाया.
हाईवे किनारे चलती कार बनी आग का गोला