दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फिर उठी जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग, केंद्रीय मंत्री के साथ लोगों ने की पदयात्रा - law in Ghaziabad

इस यात्रा को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. बता दें कि ये पदयात्रा 13 अक्टूब को दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचेगी और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को ज्ञापन सौंपा किया जाएगा.

पदयात्रा

By

Published : Oct 12, 2019, 6:09 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के लिए पदयात्रा का आरंभ किया गया. इस पदयात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए. इस यात्रा को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. बता दें कि ये पदयात्रा 13 अक्टूबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचेगी और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को ज्ञापन सौंपा किया जाएगा.

जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग

हम दो-हमारे दो रखी थीम

जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के लिये निकाली गई पदयात्रा में शामिल स्वामी यतींद्र आनंद ने कहा कि कानून जरूरी हो गया है. ये कानून धर्म जाति से ऊपर उठकर होना चाहिए. हम दो हमारे दो सब के दो के नारे के साथ ही इस पदयात्रा आरंभ हुआ,

कई गणमान्य लोग हुए शामिल

इस पदयात्रा में कई मेरठ के साथ मुजफ्फरनगर,बागपत,अमरोहा,बिजनौर, शामली सहित कई जिलों के प्रतिनिधि शामिल रहे. इसके साथ भारी संख्या में लोग भी मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details