नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के एक अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब अस्पताल में खड़ी दो मोटरसाइकिलओं में अचानक आग लग गई. मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र के संतोष मेडिकल अस्पताल परिसर का है.
गाजियाबाद: अस्पताल परिसर में खड़ी मोटरसाइकिल में लगी आग, मची अफरा-तफरी - मोटरसाइकिल में लगी आग
अस्पताल के स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों की सूझबूझ से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया लेकिन तब तक दोनों मोटरसाइकिल्स का एक बड़ा हिस्सा जल गया था. बताया जा रहा है कि जिस दौरान हादसा हुआ उस समय अस्पताल में वेल्डिंग का काम चल रहा था .
अस्पताल परिसर में खड़ी मोटरसाइकिल में लगी आग
अस्पताल स्टाफ मेंबर की है जलने वाली बाइकें
जो दो मोटरसाइकिल जली हैं वह अस्पताल स्टाफ की ही बताई जा रही हैं. वहीं जिस जगह आग लगी है वह अस्पताल परिसर का पार्किंग एरिया है. अगर आग भड़क जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं इस दौरान अस्पताल स्टाफ ने फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल करके अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा दिया.