नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के सरकारी जिला अस्पताल में बेटियों के जन्म पर उनकी मां को पौधा देकर सम्मानित किया जा रहा है. इस दौरान पर्यावरण सुरक्षा की भी अपील की जा रही है.
बेटी के जन्म पर डॉक्टर खुद बेटी की मां को उपहार में पौधे दे रहे हैं और सम्मानित कर रहे हैं. 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के साथ-साथ 'पर्यावरण बचाओ' अभियान को भी इससे बल मिल रहा है. साथ ही बेटियों के प्रति माता-पिता को जागरूक किया जा रहा है. इस पहल को हर किसी ने सराहा है.
सरकारी जिला अस्पताल में बेटी पैदा होते ही उसके माता-पिता को उपहार में डॉक्टर्स पौधा देकर अपील कर रहे हैं कि पौधे का भी पालन पोषण बेटी के साथ-साथ किया जाए. जिससे पर्यावरण में भी उसी तरह हरियाली हो, जिस तरह से उनके परिवार में बेटी आने से हरियाली होती है.
सरकारी प्रोत्साहन के साथ 'पौधा सम्मान'