दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: शौचालय में नवजात को छोड़ कर भागी मां, इलाज के दौरान मौत - Ghaziabad station news

नवजात शिशु को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर छोड़कर निकल गई मां. यह पूरा वाकया स्टेशन परिसर में लगी सीसीटीवी में कैद हो गया. वहीं जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे ने तोड़ा दम.

जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे ने तोड़ा दम

By

Published : Oct 9, 2019, 9:27 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी से सटे गाजियाबाद में एक बार फिर से मां की ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल सोमवार देर रात एक महिला अपने नवजात शिशु को गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन में शौचालय के पास छोड़ कर चली गई थी.

जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे ने तोड़ा दम

वहीं आसपास से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर जब नवजात शिशु पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी. रेलवे पुलिस ने नवजात शिशु को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बच्चे की हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल ने बच्चे को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार शाम करीब 7:00 बजे बच्चे ने दम तोड़ दिया. महिला जब अपने नवजात शिशु को स्टेशन परिसर में छोड़कर गई तो वह पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से नवजात शिशु की मां का पता लगाने की कोशिश में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details