नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के शहीद नगर इलाके में मां-बेटी काे घर छाेड़कर जाने के लिए परेशान किया जा रहा है. उनके घर ईंट पत्थर के अलावा आपत्तिजनक सामान भी फेंके जा रहे हैं. पुलिस को दिये शिकायत में युवती ने बताया कि कुछ समय पहले उनके पड़ोस के दो मकान बिक गए. यहां पर एक धार्मिक स्थल बना दिया गया. युवती यहां अपनी मां के साथ रहती है.
युवती का आराेप है कि जब से घर के पड़ोस के हिस्से में धार्मिक स्थल बने हैं तब से अप्रत्यक्ष रूप से उन्हें घर छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है. उनके घर में आपत्तिजनक सामान फेंक दिया जाता है. युवती का कहना है कि वह अपना घर बेच कर जाना चाहती है. काफी तनावपूर्ण स्थिति में रह रही है. युवती ने प्रशासन और पुलिस से अपील की है कि उन्हें कोई दूसरा घर दिलवा दिया जाए. युवती की परेशानी को देखते हुए पुलिस ने भी तत्काल एक्शन लेकर सुरक्षा को सुनिश्चित कराया है.
इसे भी पढ़ेंःगाजियाबाद : दिनदहाड़े सर्राफा दुकान लूटने की कोशिश, नाकाम रहने पर चलाई गोली