नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में आज एमएलसी चुनाव चल रहा है. जिसके लिए 60 हजार से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिले के 13 मतदान केंद्रों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. एमएलसी चुनाव में शिक्षक सीट के लिए मेरठ खंड से 15 उम्मीदवार मैदान में है. वही स्नातक सीट के लिए मेरठ खंड क्षेत्र से 30 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
MLC चुनाव: गाजियाबाद में 60 हजार से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान - एमएलसी चुनाव वोटिंग गाजियाबाद
गाजियाबाद में एमएलसी चुनाव को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि 60 हजार से ज्यादा मतदाता 13 मतदान केन्द्रों पर वोट डालेंगे.
![MLC चुनाव: गाजियाबाद में 60 हजार से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान mlc election 2020 ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9722789-thumbnail-3x2-gzb.jpg)
एमएलसी चुनाव 2020 गाजियाबाद
गाजियाबाद की बात करें तो स्नातक के लिए 59 स्थानों पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं शिक्षक के लिए 13 स्थानों पर वोट डाले जा रहे हैं. बीजेपी से स्नातक उम्मीदवार दिनेश गोयल ने सुबह के समय अपने मत का प्रयोग किया. जीत की कामना के लिए प्रत्याशी भगवान के द्वार पर भी पहुंच रहे हैं. दिनेश गोयल सुबह दूधेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे थे.