नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक तरफ स्कूल बंद है, तो वहीं कोचिंग क्लासेस में भी स्टूडेंट्स नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में सबसे अच्छा फार्मूला लाइव ऑनलाइन क्लासेज है. गाजियाबाद में हम एक ऐसी ही कोचिंग क्लास में गए, जहां क्लास खाली पड़ी थी लेकिन फिर भी अपने-अपने घरों में बैठे हुए 50 से ज्यादा बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. ये कोचिंग क्लास बेहद खास है क्योंकि देश में 9वीं से 12वीं क्लास का हर स्टूडेंट घर बैठे इस क्लास से फिलहाल बिना फीस पढ़ाई कर सकता है.
बच्चे अपने घर से उनको देख रहे हैं और बोर्ड पर अजय सब कुछ उन बच्चों को समझा रहे हैं. कोई कंफ्यूजन होने पर बच्चे घर से कमेंट करते हैं और अजय उनके सवाल का जवाब देते हैं. कन्फ्यूजन ज्यादा होने पर पूरा वीडियो बनाकर भी अजय शेयर कर रहे हैं.
10 दिनों के लिए फ्री कर दी क्लासेस
खास बात ये है कि 10 दिनों के लिए अजय ने कोचिंग क्लासेस फ्री कर दी हैं. देश में कोई भी बच्चा इस ऑनलाइन क्लास के लिंक को शेयर करके लाइव स्टडी कर सकता है और किसी भी कंफ्यूजन को पूछ सकता है.