दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

PM आवास योजना के तहत 2349 लाभार्थियों के खाते में 17.89 करोड़ रुपये ट्रांसफर - पीएम स्वनिधि योजना

गाजियाबाद में लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सर्टिफिकेट तथा प्रतीक चिन्ह के रूप में घर की चाबी दी गई. यह सर्टिफिकेट जिलाधिकारी आर.के. सिंह और नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर द्वारा दी गई.

प्रधानमंत्री आवास योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना

By

Published : Aug 30, 2021, 10:30 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : नगर निगम मुख्यालय में महापौर आशा शर्मा, जिलाधिकारी आर.के. सिंह और नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर द्वारा जिले के लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सर्टिफिकेट तथा प्रतीक चिन्ह के रूप में घर की चाबी दी गई.

डूडा के परियोजना निदेशक और नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर ने बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल संवाद के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 2349 लाभार्थियों को वन क्लिक के माध्यम से धनराशि भेजी गई है, जिसमें प्रथम किस्त 549, दूसरी किस्त 615, तथा तीसरी किस्त 1185 लाभार्थियों को दी गई. इस प्रकार 17 करोड़ 89 लाख की धनराशि सीधे लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित की गई है.

ये भी पढ़ें :जंतर-मंतर विवादित नारेबाजी : कल सरेंडर करेगा पिंकी चौधरी, वीडियो जारी कर दी जानकारी

निगम मुख्यालय में सैकड़ों लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि के तहत सर्टिफिकेट और घर की चाबी के रूप में प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए. महापौर आशा शर्मा द्वारा उपस्थित परियोजना अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को भी बेहतर कार्य करने पर बधाई दी तथा आगे भी लाभार्थियों का सहयोग करने के लिए निर्देशित किया.

ये भी पढ़ें :मुजफ्फरनगर में होगी महापंचायत, टिकैत बोले- देश नहीं बिकने देंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details