नई दिल्ली/गाजियाबाद:एनसीआर में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ता दिख रहा है. एक महिला का आरोप है कि जब वह बिल्डर से अपना ही फ्लैट लेने के लिए गई तो बिल्डर ने उसके साथ गंदी हरकत की. आरोप है कि पूरे पैसे देने के बावजूद बिल्डर उस महिला को परेशान कर रहा है और कहता है कि जब महिला कॉम्प्रोमाइज करेगी, तभी उसको फ्लैट दिया जाएगा.
छेड़छाड़ के मामले में एसपी सिटी श्लोक कुमार का बयान आरोप है कि बिल्डर ने महिला के कपड़े फाड़ दिए और संबंध बनाने का दबाव डाला. वहीं महिला इसी हालत में थाने पहुंची, तो हड़कंप मच गया. मामला गाजियाबाद के पास इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वैशाली इलाके का है. महिला का कहना है कि उसने एक फ्लैट खरीदा है. जब इसी फ्लैट को लेने के लिए महिला, बिल्डर के पास गई तो बिल्डर ने फ्लैट देने से मना कर दिया.
महिला ने आरोप लगाया कि बिल्डर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का दवाब दे रहा है. महिला ने इस पर एतराज जताया तो उसके कपड़े फाड़ कर जबरदस्ती करने की कोशिश की. इसी हालत में महिला जब इंदिरापुरम थाने पहुंची तो हड़कंप मच गया. पुलिसकर्मियों ने तुरंत महिला की शिकायत दर्ज की और आरोपी बिल्डर को हिरासत में ले लिया.
साथ ही पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि बिल्डर उसे पहले से ही गंदे-गंदे मैसेज भेज रहा था. जिस पर वह लगातार एतराज जता रही थी और इसलिए बिल्डर उसे फ्लैट नहीं दे रहा था. हालांकि एसपी सिटी श्लोक कुमार ने कहा कि इस मामले में छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और महिला के बाकी आरोपों की जांच की जा रही है.