नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद का मोदीनगर थाना अक्सर चर्चाओं में रहता है. अब थाने के दरोगा का एक और प्रकरण सामने आया है. इससे मोदीनगर पुलिस की जमकर फजीहत हो रही है.
दरअसल, इस इलाके में एक लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया था. दुष्कर्म के एक मामले में कार्रवाई करने की बजाय दरोगा ने पीड़िता पर ही समझौते का दबाव डालना शुरू कर दिया है.
महिला के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने क्या है पूरा मामलादुष्कर्म पीड़िता और उसके परिजनों के साथ हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होने पर मोदी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने बताया कि वह अपने घर आ रही थी.
इसी दौरान इलाके में ही रहने वाले एक लड़के ने उसके मुंह पर कपड़ा लगाकर उसे अपनी गाड़ी में खींच लिया और उसे एकांत में ले जाकर नशीला पदार्थ पिलाने के बाद उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.
आरोप है कि कुछ दिन बाद ही पीड़िता से उसने कहा कि यदि यह बात उसने किसी को बताई तो वह उसे जान से मार देगा. इसकी पूरी जानकारी पीड़िता ने अपने परिजनों को दी.
कार्रवाई के नाम पर समझौता
इस पूरे मामले की शिकायत थाना मोदीनगर पुलिस से की गई. जिसकी जांच इलाके के चौकी इंचार्ज को सौंपी गई. चौकी इंचार्ज द्वारा उस पूरे मामले की जांच करते हुए आरोपी को पकड़ भी लिया गया, लेकिन कार्रवाई के नाम पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई.
जिसकी जानकारी पीड़िता द्वारा चौकी इंचार्ज से की गई तो चौकी इंचार्ज द्वारा बताया गया कि आरोपी लड़के ने सारी वीडियो डिलीट कर दी है और उसका मोबाइल फोन भी चौकी पर ही रखा हुआ है.
समझौते का ऑडियो हुआ वायरल
पीड़िता का आरोप है कि चौकी इंचार्ज आरोपी के साथ लगातार समझौता किए जाने का दबाव बना रहे हैं. इसके साथ ही अब पीड़िता के परिवार से चौकी इंचार्ज द्वारा की गई बात की ऑडियो वायरल हो गई है.
यह ऑडियो जब मीडिया और पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंचा तो आनन-फानन में अधिकारियों के आदेश के बाद 24 जुलाई को मामला दर्ज कर लिया गया. जिसके बाद से चौकी इंचार्ज की मुश्किलें खड़ी हो गई है और इस पूरे मामले की जांच पुलिस के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है.
पुलिस कर रही कार्रवाई
गाजियाबाद के एसपी देहात नीरज जादौन ने कहा कि यह प्रकरण में 24 जुलाई को ही मुकदमा कायम कर लिया गया था. जहां तक ऑडियो वायरल की बात है तो इसमें सीओ मोदीनगर को 2 दिन में जांच करने का आदेश दिया गया है. उसके बाद ही कोई आगे की कार्रवाई की जाएगी.