नई दिल्ली/गाजियाबाद :लोनी बॉर्डर थाना (Loni Border police station) इलाके में बुजुर्ग की दाढ़ी काटे जाने और पिटाई के वायरल वीडियो मामले में सोमवार को डिजिटल मीडिया के दो पत्रकार मोहम्मद जुबेर और सबा नकवी थाने में बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे. लोनी बॉर्डर थाने में करीब तीन घंटे तक दोनों से पुलिस ने विस्तार से जानकारी जुटाई.
एसपी देहात इरज राजा (SP Dehat Iraj Raja) का कहना है कि मोहम्मद जुबेर और सबा नक़वी से पूछताछ की गई है. दोनों आरोपियों द्वारा, जितने भी जवाब मिले हैं, उन सबको रिव्यू किया जाएगा और आगे की कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा कि दोनों को दोबारा से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. दोनों आरोपियों द्वारा आश्वस्त किया गया है कि वह आगे भी जांच में पूरा सहयोग करेंगे.
गाजियाबाद पिटाई मामला : बयान दर्ज कराने लोनी बॉर्डर थाने पहुंचे मोहम्मद जुबेर और सबा नकवी - SP Dehat Iraj Raja
लोनी बॉर्डर थाना (Loni Border police station) इलाके में बुजुर्ग की दाढ़ी काटे जाने और पिटाई के वायरल वीडियो मामले में सोमवार को डिजिटल मीडिया के दो पत्रकार मोहम्मद जुबेर और सबा नकवी थाने में बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे.
गाजियाबाद पिटाई मामला
बता दें कि लोनी में बुजुर्ग की पिटाई के वायरल वीडियो मामले में ट्विटर सहित अन्य सात लोगों के पर FIR दर्ज की गई थी. मामले में आरोपी मोहम्मद जुबेर और मिस सबा नकवी पुलिस द्वारा भेजे गए नोटिस के बाद लोनी बॉर्डर थाने में बयान दर्ज कराने पहुंचे.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद बुजुर्ग पिटाई मामला: पुलिस के हाथ लगा एक और अहम सुराग
Last Updated : Jun 28, 2021, 6:23 PM IST