दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मोदीनगर नगर पालिका परिषद ने हाईवे से हटाए अवैध होर्डिंग और बैनर - मोदीनगर नगर पालिका परिषद

होर्डिंग और बैनरों से अटे पड़े मोदीनगर क्षेत्र को निजात दिलाई गई है. वहीं अब अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में गली-मोहल्लों से सभी होर्डिंग और बैनर हटाए जाएंगे.

hoarding banner
अवैध होर्डिंग और बैनर

By

Published : Jun 14, 2021, 11:19 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद को स्वच्छ रखने के लिए नगर पालिका परिषद की तरफ कवायद जारी है. इसी बीच मोदीनगर नगर पालिका परिषद (Modinagar Municipal Corporation) द्वारा मोदीनगर क्षेत्र के NH-58 हाईवे पर से होर्डिंग-बैनर को हटाने का अभियान चलाया गया.

एनएच 58 हाईवे से अवैध होर्डिंग-बैनर हटाए गए

मोदीनगर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी शिवराज चौहान ने बताया कि लोगों ने जिस तरीके से खंभों पर अवैध होर्डिंग बैनर लगाए हुए हैं. उनको हटाया जा रहा है, जिससे कि शहर साफ सुथरा रहे. उन्होंने बताया कि यह अभियान सिर्फ मुख्य हाईवे पर ही नहीं, बल्कि कॉलोनियों और गली मोहल्लों में भी चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः-Modinagar Rukmani Market : दुकानदारों का आरोप, हटाने के लिए की जा रही है राजनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details