दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

विकास के लिए मोदीनगर को मिले इतने पैसे, जानिए कैसे बदलेगी सूरत - ghaziabad news

गाजियाबाद नगर पालिका परिषद को विकास कार्यों लिए शासन ने करोड़ों रुपये की सौगात दी है. इन पैसों से मोदीनगर का कायाकल्प किया जाएगा.

Modinagar Municipal Council
मोदीनगर नगर पालिका परिषद

By

Published : Sep 1, 2021, 5:49 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:मोदीनगर नगर पालिका परिषद को 10 करोड़ 73 लाख रुपये विकास कार्यों के लिए दिए जाएंगे, जिसका लाभ मोदीनगर की जनता उठा पाएगी. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में 15वें वित्त आयोग की बैठक करते हुए विकास कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान की है.

स्वीकृत धनराशि से नगर पालिका परिषदों में सफाई उपकरणों का खरीद, नाली खड़ंजा, इंटरलॉकिंग, पेयजल, सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट आदि विकास कार्यों के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका और निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए निर्देश दिए हैं कि संबंधित अधिकारियों के द्वारा सभी स्वीकृत कार्यों को निर्धारित अवधि, पूर्ण पारदर्शिता एवं मानकों के अनुरूप पूरा कराने की कार्रवाई युद्ध स्तर पर सुनिश्चित की जाएगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी कार्य में गुणवत्ता एवं मानकों में कमी पाई जाएगी तो संबंधित विभागीय अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी. इस संबंध में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा है कि अपर जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी समय-समय पर विकास कार्यक्रमों की स्थलीय चेकिंग करते हुए संचालित होने वाले कार्यों की गुणवत्ता के संबंध में नियमित स्तर पर जांच सुनिश्चित करेंगे, ताकि सभी विकास कार्य उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप निर्धारित समय अवधि के भीतर पूर्ण हो सकें और उनका लाभ संबंधित नगर पालिका परिषद के नागरिकों को प्राप्त हो सके.

इसे भी पढ़ें:कूड़ों के ढेर से मिलेगी राहत, मोदीनगर में बनाया गया कूड़ा निस्तारण सेंटर

इसे भी पढ़ें:मोदीनगर नगर पालिका परिषद ने हाईवे से हटाए अवैध होर्डिंग और बैनर

ABOUT THE AUTHOR

...view details