दिल्ली

delhi

मोदीनगर विधायक ने कराया चिकित्सा कैंप का आयोजन, जरूरी दवाइयां बांटी

By

Published : May 19, 2021, 2:58 PM IST

मोदीनगर से भाजपा विधायक डॉ मंजू शिवाच अपने क्षेत्र वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर खुद सैनिटाइजेशन अभियान चलावा रही हैं.

modinagar mla work in covid cricis  corona new cases in ghaziabad  corona pandemic in ghaziabad  medical camp for villagers  मोदीनगर में चिकित्सा कैंप का आयोजन  भाजपा विधायक डॉ मंजू शिवाच  गाजियाबाद में कोरोना के नए मामले
मोदीनगर में चिकित्सा कैंप का आयोजन

नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विजयी प्रत्याशियों को अभी तक शपथ नहीं दिलाई गई है. जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की शुरुआत नहीं हो पाई है और जीते हुए प्रत्याशी अपना कार्यभार नहीं संभाल पाए हैं.

मोदीनगर में चिकित्सा कैंप का आयोजन

ऐसे में मोदीनगर से भाजपा विधायक डॉ मंजू शिवाच अपने क्षेत्र वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर खुद सैनिटाइजेशन अभियान चलावा रही हैं. इस दौरान विधायक ग्रामीणों को गांव में कोरोना का मरीज मिलने के बाद किन दिशानिर्देशों का पालन करना है और क्या क्या सावधानियां बरतनी है. इसके लिए भी जागरूक कर रही हैं.

ये भी पढ़ें :सीएम केजरीवाल ने की चार बड़ी घोषणा: कोरोना से मौत पर 50 हजार के मुआवजे का ऐलान

इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ दवाइयां भी उपलब्ध कराई. विधायक मंजू शिवाच ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के नगला बेर, जहांगीरपुर और पट्टी गांव में सैनिटाइजेशन का काम करवाया. इस दौरान विधायक ने नंगला बेर के प्राथमिक विद्यालय में उपस्थित आशा, आंगनवाड़ी को निर्देश देते हुए कहा है कि वह अपने क्षेत्र के सभी कोरोना मरीजों की जानकारी रखें और कोरोना से पीड़ित व्यक्ति को होम आइसोलेट कराते हुए इसकी सूचना स्वास्थ विभाग को दें.

कोरोना मरीजों को किया जाए होम आइसोलेट

इसके साथ ही विधायक मंजू सिवाच ने नंगला बेर के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम वासियों के लिए चिकित्सा कैंप का आयोजन भी कराया है. जिसमें ग्रामीणों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई हैं.

ये भी पढ़ें :दिल्ली को केंद्र सरकार से मिली 45+ आयु वर्ग के लिये वैक्सीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details