नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को 1 साल पूरा होने पर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी जनसंपर्क अभियान चला रही है. जिसके अंतर्गत बूथ स्तर पर लोगों के घर जा जाकर भाजपा के नेता लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बता रहे हैं.
गाजियाबाद: मोदीनगर विधायक मंजू सिवाच ने चलाया जनसंपर्क अभियान - मोदीनगर
मोदीनगर की विधायक मंजू सिवाच ने जनसंपर्क अभियान के तहत आज मोदीनगर के बूथ नंबर 202 पर जाकर लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए और कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया.
मोदीनगर की भाजपा विधायक मंजू शिवाच ने आज जनसंपर्क अभियान के तहत मोदीनगर विधानसभा के सीकरी रोड पर शहर के मंडल अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, राजू ठेकेदार, बूथ अध्यक्ष मनीषा चौहान और दौलत राम जांगिड़ के साथ लोगों के घर जा जाकर केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा होने पर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया.
मास्क-सैनिटाइजर किए वितरित
इसके साथ ही मोदीनगर विधायक मंजू सिवाच ने बताया कि वह केंद्र सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी कर रही हैं और लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए मास्क और सैनिटाइजर का वितरण भी कर रही हैं.