दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद पुलिस को दिए गए नक्सल एरिया में इस्तेमाल होने वाले आधुनिक वायरलेस सेट - ghaziabad lockdown

गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने रेडियो मुख्यालय से स्पेशल रिक्वेस्ट की थी. जिसके बाद उन्हें नए आधुनिक वायरलेस सेट उपलब्ध कराए गए हैं. इस तरह के वायरलेस सेट का इस्तेमाल एसएसपी ने खुद, मिर्जापुर में नक्सल एरिया में तैनाती के दौरान किया था.

Modern wireless sets  to gaziabad Police
आधुनिक वायरलेस सेट

By

Published : May 23, 2020, 2:41 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में विभिन्न बॉर्डर्स पर तैनात पुलिस को, 10 नए आधुनिक बैकपैक वायरलेस सेट उपलब्ध कराए गए हैं. इस तरह के वायरलेस सेट से पुलिस को अपराधियों के मूवमेंट पर नजर रखने के अलावा, प्रवासी मजदूरों के आवागमन को रोकने में भी मदद मिलेगी. गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने रेडियो मुख्यालय से स्पेशल रिक्वेस्ट की थी. जिसके बाद ये आधुनिक वायरलेस सेट पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं.

गाजियाबाद पुलिस को दिए गए आधुनिक वायरलेस सेट
नक्सल प्रभावित इलाकों में इस्तेमाल होते हैं ऐसे वायरलेस सेट

इस तरह के वायरलेस सेट का इस्तेमाल एसएसपी ने खुद, मिर्जापुर में नक्सल एरिया में तैनाती के दौरान किया था. आपको बता दें कि गाजियाबाद से दिल्ली के अलावा बागपत, हापुड़ और नोएडा की सीमा लगी हुई है. जहां इस समय हर तरह की सुरक्षा व्यवस्था के लिए इस तरह के वायरलेस सेट जरूरी हैं. इनकी फ्रिकवेंसी भी स्टैटिक वायरलेस सेट से ज्यादा है. ये वायरलेस सेट 10 किलोमीटर तक की रेडियस में आसानी से सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकते हैं.


सूचनाओं का आदान-प्रदान महत्वपूर्ण

अभी भी सभी बॉर्डर्स कुछ सामान्य वालों के लिए खोल दिया गया हो, लेकिन हर वाहन पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा सीमाओं पर विशेष निगरानी के लिहाज से सूचनाओं का आदान-प्रदान काफी जरूरी है. इससे पहले सभी जगह स्टैटिक वायरलेस सेट लगाए गए थे. जिनकी फ्रिकवेंसी कम होने की वजह से कुछ परेशानी हो सकती थी. ऐसे वायरलेस सेट को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना मुश्किल होता था. इसलिए आधुनिक वायरलेस सेट का इंतजाम किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details