दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: डासना जेल में की गई मॉक ड्रिल, उपकरणों के साथ हुआ दंगा नियंत्रण अभ्यास

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे ने जिस तरह से पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया है, ऐसे में गाजियाबाद की डासना जेल के अंदर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी की जा रही है. शुक्रवार को इसी को लेकर डासना जेल में सुरक्षा और संबंधित उपकरणों को परखने के लिए मॉक ड्रिल की गई.

mock drill conducted in dasna prison to deal with riot situation
दंगा नियंत्रण अभ्यास को लेकर डासना जेल में की गई मॉक ड्रिल

By

Published : Jul 10, 2020, 3:27 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश में बढ़ते क्राइम को देखते हुए पुलिसकर्मियों को भी हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है. गाजियाबाद की डासना जेल के अंदर भी कई खूंखार अपराधी बंद हैं. जेल में किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए हर जरूरी तैयारी की गई है. खूंखार अपराधी विकास दुबे ने जिस तरह से पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया, उससे पुलिसकर्मियों और जेल सुरक्षाकर्मियों को लेकर सभी की चिंताएं बढ़ती दिख रही है. गाजियाबाद की डासना जेल में सुरक्षा और संबंधित उपकरणों को परखने के लिए मॉक ड्रिल की गई.

दंगा नियंत्रण अभ्यास को लेकर डासना जेल में की गई मॉक ड्रिल
दंगा नियंत्रण का अभ्यास
जेल में पुलिसकर्मियों ने दंगा नियंत्रण स्थिति से निपटने का अभ्यास किया. इस दौरान बॉडी प्रोडक्शन सूट को पहनकर अभ्यास किया गया, और उपकरणों को भी ठीक से चेक किया गया. जेल में मौजूद कर्मियों को दमकल से संबंधित ट्रेनिंग भी दी गई है और साथ ही आपदा से निपटने की ट्रेनिंग भी दी गई है.

पूर्व में आई है खबरें

पूर्व के सालों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों से कैदियों के बीच मारपीट और हत्या तक की खबरें सामने आई हैं. बागपत की जेल में खूंखार अपराधी की हत्या ही कर दी गई थी. ऐसी स्थितियां दोबारा ना उत्पन्न हो, उसे लेकर सरकार ने कई ठोस कदम जिलों को लेकर उठाए हैं. अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर इस तरह की मॉक ड्रिल इसीलिए जरूरी भी मानी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details