नई दिल्ली/गाजियाबाद:लाॅकडाउन के तीसरे चरण में सरकार ने थोड़ी रियायतें दी हैं. इसी को लेकर गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने आदेश दिए थे कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं घोषणा पत्र के साथ एकल दुकानें खोली जा सकती हैं. इसके मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल की दुकान खोली गई हैं. लाॅकडाउन में छूट मिलने के बाद मोबाइल दुकानदारों के कैसे हालात है, इसी को लेकर ईटीवी भारत ने मोबाइल दुकानदार से बातचीत की.
गाजियाबाद में दुकान खुलने के बाद भी नहीं आ रहे ग्राहक
नहीं आ रहे ग्राहक
गाजियाबाद जिलाधिकारी के आदेश के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में एकल दुकाने खुलना शुरू हो गई हैं. मोबाइल दुकानदार का कहना है कि लाॅकडाउन में छूट मिलने के बावजूद भी उनकी दुकान पर ग्राहक नहीं आ पा रहे हैं. ईटीवी भारत को मोबाइल दुकानदार राजकुमार ने बताया कि लाॅकडाउन के चलते उनका काम ठप हो गया है. दुकानों पर ग्राहक नहीं आ पा रहे हैं और अब ज्यादातर लोग ऑनलाइन रिचार्ज भी कर लेते हैं. जिससे उनके काम पर भी फर्क पड़ा है.
परिवार चलाने में हो रही दिक्कत
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में मोबाइल इंटरनेट का रिचार्ज अधिक हो रहा है. लेकिन लाॅकडाउन के चलते उनको घर परिवार चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.