दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: दिन दहाड़े मोबाइल लूट की वारदात, CCTV में वीडियो कैद - गाजियाबाद क्राइम

गाजियाबाद में मोबाइल लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन इलाके का है. मंगलवार को दिन में दो बदमाशों ने युवक से मोबाइल छीन लिया और बाइक पर फरार हो गए.

mobile robbery in broad daylight in ghaziabad
CCTV

By

Published : Dec 9, 2020, 7:26 AM IST

Updated : Dec 9, 2020, 7:56 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी से सटे गाजियाबाद में मोबाइल लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन इलाके का है. मंगलवार को दिन में दो बदमाशों ने युवक से मोबाइल छीन लिया और बाइक पर फरार हो गए. वहीं मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल की बात कह रही है. लगातार हो रही लूटपाट की वारदातों के बाद गाजियाबाद के लोग दहशत में हैं.

दहाड़े मोबाइल लूट की वारदात



व्यस्त शिव चौक पर हुई लूट

जिस जगह बदमाशों ने वारदात अंजाम दी वह काफी ज्यादा व्यस्त इलाका रहता है, शालीमार गार्डन का शिव चौक इलाका है. इस जगह पर लोगों की आवाजाही काफी ज्यादा रहती है. थोड़ी ही दूरी पर पुलिस चौकी भी है. लेकिन उसके बावजूद बदमाशों में किसी का खौफ नजर नहीं आया. एक तरफ जिले में धारा 144 लागू है और तमाम आंदोलन की वजह से चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. लेकिन उसके बीच बदमाश दिनदहाड़े मोबाइल लूटकर फरार हो जाता है और सीसीटीवी में देखने के बावजूद भी पुलिस उसे नहीं पकड़ पाती है.


सर्दी आते ही बढ़ गई वारदातें

सर्दी के दिनों में वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. खासकर दिन ढलते ही बदमाश पूरी तरह से सक्रिय हो जाते हैं. कल भी मसूरी इलाके से सामने आया था कि क्रेटा गाड़ी लूट ली गई थी. हालांकि उन बदमाशों के साथ पुलिस ने मुठभेड़ की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।लेकिन सवाल यह है कि जड़ से यह वारदातें कब खत्म हो पाएंगी, जिससे लोगों में पुलिस पर विश्वास बढ़ पाए.


Last Updated : Dec 9, 2020, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details