दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: 1 जुलाई को मनाया जाएगा MNREGA रोजगार दिवस - मनरेगा रोजगार दिवस गाजियाबाद

लॉकडाउन और कोरोना के दौरान कई मजदूरों के सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया था. ऐसे ही मजदूरों के लिए गाजियाबाद के विभिन्न जनपदों और विकास खंडों में रोजगार देने के लिए 1 जुलाई को मनरेगा रोजगार दिवस मनाया जाएगा.

MNREGA employment day will be celebrated in ghaziabad on 1 july 2020
1 जुलाई को मनाया जाएगा मनरेगा रोजगार दिवस

By

Published : Jun 25, 2020, 8:02 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:लॉकडाउन के कारण रोजगार ना होने की वजह से परेशानी का सामना कर रहे प्रवासी मजदूरों को जल्द ही रोजगार दिया जाएगा. प्रशासन विभिन्न जनपदों और विकास खंडों से आए प्रवासी मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार देने के लिए 1 जुलाई को मनरेगा रोजगार दिवस मनाया जाएगा.

गाजियाबाद में 1 जुलाई को मनाया जाएगा मनरेगा रोजगार दिवस

सभी ग्राम पंचायतों में आयोजन


गाजियाबाद की मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा/MNREGA) के अंतर्गत काम मांगने वाले परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में 1 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मनरेगा रोजगार दिवस का आयोजन किया जाएगा.

रोजगार दिवस में होंगे ये काम


मनरेगा रोजगार दिवस में प्रवासी मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान करने हेतु कार्य की मांग को पंजीकृत करना, जॉब कार्ड की मांग को पंजीकृत करना, व्यक्तिगत श्रेणी के इच्छुक और पात्र लाभार्थियों का चिन्हीकरण करना है. इसके साथ ही 1 अप्रैल से निर्धारित मजदूरी 201 रुपये प्रतिदिन की जानकारी देना, व्यक्तिगत सार्वजनिक कार्य संबंधी सूचना की जानकारी देना, योजना के संबंध में ग्राम वासियों को जागरूक करना, और मनरेगा-7 रजिस्टर को अध्याविधिक रुप से पूर्ण करना हैं.


फोटो भेजकर दें जानकारी


इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों, कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे अपने विकास के समस्त ग्राम में 1 जुलाई को मनरेगा रोजगार दिवस का आयोजन के साथ 5 ग्राम पंचायत में सहायक विकास अधिकारियों के साथ भ्रमण कर जनपद के आधिकारिक ग्रुप में फोटो भेजकर इसकी जानकारी देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details