दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

साजिशकर्ता कोई और, उम्मेद से पूछताछ कर जल्द हो गिरफ्तारी : विधायक नंदकिशोर

गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई के मामले के बाद सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले आरोपी उम्मेद पहलवान की गिरफ्तारी पर बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का बयान आया है. बीजेपी विधायक ने इशारों में कहा है कि उम्मेद से सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करवाने वाला साजिशकर्ता कोई और है. बीजेपी विधायक ने मांग की है कि उम्मेद से पूछताछ करके इस मामले के अन्य साजिशकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

MLA Nandkishore
उम्मेद की गिरफ्तारी पर बोले विधायक नंदकिशोर

By

Published : Jun 19, 2021, 9:58 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 6:55 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बुजुर्ग की पिटाई के मामले के बाद सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले आरोपी उम्मेद पहलवान की गिरफ्तारी पर बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का बयान आया है. बीजेपी विधायक ने इशारों में कहा है कि उम्मेद से सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करवाने वाला साजिशकर्ता कोई और है. बीजेपी विधायक ने मांग की है कि उम्मेद से पूछताछ करके इस मामले के अन्य साजिशकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि उम्मेद से जुड़े अन्य आरोपी कितने भी ताकतवर हों, उन तक पुलिस को पहुंचना चाहिए.

क्या है अपडेट

एक तरफ लोनी बॉर्डर थाने में आरोपी उम्मेद पहलवान को लाया गया है तो वहीं उसकी गाड़ी को भी यहीं पर लाया गया है. यह वही स्विफ्ट गाड़ी है, जिसमें उम्मेद पहलवान कई दिनों से फरार चल रहा था. दिल्ली में जब आरोपी की गिरफ्तारी करने की कोशिश क्राइम ब्रांच ने की थी, तब इसी गाड़ी में उम्मेद ने भागने की कोशिश भी की थी. गाड़ी में कुछ खाने के पैकेटऔर कपड़ों के बैग मिले हैं. गाड़ी की भी ठीक से तलाशी लेने के बाद उसे लोनी बॉर्डर थाने लाया गया है. पूछताछ में पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि फरारी के दौरान उम्मेद को किस-किस ने पनाह दी थी.

विधायक नंदकिशोर
इसे भी पढ़ें-उम्मेद पहलवान को लोनी बॉर्डर ले जा रही क्राइम ब्रांच, होगी पूछताछ
वायरल फोटो पर विधायक ने दी सफाई
वहीं उम्मेद के साथ विधायक नंदकिशोर का फोटो वायरल होने पर उन्होंने मामले में सफाई दी थी कि नेताओं के साथ लोग फोटो खिंचवा लेते हैं. भीड़ में कोई भी किसी के साथ फोटो खिंचवा सकता है. अगर भीड़ में उनके साथ फोटो खिंचवाने वाला व्यक्ति आने वाले वक्त में जेबकतरा निकल जाए तो यह कहा जाएगा कि विधायक का फोटो जेबकतरे के साथ है. इसलिए फोटो से किसी भी मामले में यह निष्कर्ष निकालना गलत है कि साथ में दिख रहे व्यक्ति आपस में करीबी हैं.

इसे भी पढ़ें-बुजुर्ग की दाढ़ी काटने का मामला: उम्मेद पहलवान दिल्ली से गिरफ्तार, सौहार्द बिगाड़ने का आरोप

उन्होंने इस बात को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया था कि उनके उम्मेद पहलवान से किसी भी तरह के करीबी रिश्ते हैं. इसलिए उम्मेद की गिरफ्तारी के तुरंत बाद भी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बयान जारी कर के मामले में आगे भी तेजी से कार्रवाई करने की मांग की है.

Ghaziabad: बुजुर्ग से मारपीट के मामले में 10वां आरोपी गुलशन गिरफ्तार

स्वरा भास्कर, राहुल गांधी और ओवैसी पर निशाना
उम्मेद की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि मामले में राहुल गांधी, ओवैसी और स्वरा भास्कर पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए. बता दें कि इसी मामले में नंदकिशोर गुर्जर 3 दिन पहले लोनी बॉर्डर थाने में शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं. जिस पर एसएसपी अमित पाठक ने कहा था कि विधायक की शिकायत पर जांच पड़ताल की जा रही है.

Last Updated : Jul 17, 2021, 6:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details