दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

BJP विधायक की 'कोरोना वॉरियर्स' टीम ने सैकड़ों घरों तक पहुंचाई खाद्य सामग्री - विधायक नंदकिशोर गुर्जर

गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की कोरोना वॉरियर्स की टीम ने सैकड़ों घरों तक खाद्य सामाग्री पहुंचाई. विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने कहा कि विधायक के आदेश पर जरुरतमंदों की मदद की जा रही है.

Corona Warriors team
कोरोना वॉरियर्स टीम गाजियाबाद

By

Published : Mar 28, 2020, 8:37 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 11:29 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की 'कोरोना वॉरियर्स' टीम ने सैकड़ों घरों तक खाद्य सामग्री और मास्क पहुंचाया. विधायक के प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने कहा कि विधायक के आदेश पर 13 लोगों की टीम निजी स्तर से युद्धस्तर पर कार्य कर रही है.

विधायक ने बनाई है कोरोना वॉरियर्स टीम

प्रदेश में वैश्विक बीमारी कोरोना के कारण लॉकडाउन की स्थिति में प्रशासनिक मदद के अतिरिक्त लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा निजी स्तर पर बनाई गई टीम 'कॉरोना वारियर्स' के सदस्यों द्वारा जरूरतमंद लोगों तक सूचना मिलने पर खाद्यान्न सामग्री व मास्क बांटने का कार्य कर रही है. शनिवार को पंडित ललित शर्मा को बजरंग दल व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सूचना दी गई कि वार्ड नम्बर 25 के पूर्वी जवाहर नगर व शांति नगर, इंद्रपुरी डी ब्लॉक में जरूरतमंद मजदूर परिवार है जिसे खाद्यान्न सामग्री की आवश्यकता है.

विधायक प्रतिनिधि आटा, चावल, दाल, नमक, मसाला, तेल और ब्रेड युक्त पैकेज परिवार को देने पहुंचे. इस दौरान विधायक द्वारा गठित टीम के अन्य सदस्य अनूप भड़ाना सभासद पूजा कॉलोनी, कृष्णा बंसल सभासद, जीतू सभासद ने अपने वार्डों, कुलवीर चौहान, रमेश प्रधान ने रामपार्क, भाजपा नेता और अजगर सेना के जिलाध्यक्ष विकास मावी ने भी टीला के आस-पास क्षेत्रों में खाद्यान्न सामग्री बांटने का कार्य किया.

'100 परिवारों तक पहुंचाई मदद'


विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने बताया कि आजके दिन विधायक के आदेशानुसार उनके द्वारा दिये गए मूलमंत्र से हमने करीब 100 परिवारों को मदद पहुंचाने का कार्य किया है साथ ही मास्क भी वितरित किये गए है. प्रशासन भी हरसंभव कोशिश कर रहा है. विधायक के आदेश पर 13 लोगों की टीम भी बनाई गई है. इस समय सभी गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी आह्वान किया गया है कई जगह लोग सहायता भी कर रहे है.

उन्होंने बताया प्रशासन के साथ जनसहयोग ही हमें शत-प्रतिशत नतीजे दे सकता है क्योंकि इस बीमारी का इलाज बचाव और जनसहयोग है. प्रतिनिधि ने इस दौरान लोगों को मास्क वितरित करते हुए कोरोना से बचाव के उपायों की भी जानकारी दी. साथ ही बताया कि लोग धैर्य बनाएं रखें सभी कार्डधारको को नियत समय पर राशन भी मिलेगा, इसलिए प्रशासन और हमारे स्तर पर जारी किए गए नम्बरों पर सिर्फ़ जरूरतमंद मजदूर जो असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हैं, साथ ही बुजुर्ग, विकलांग लोग ही सम्पर्क करें.

Last Updated : Mar 28, 2020, 11:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details