दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन में घर से निकलने वालों के पैर में मारें गोली: BJP विधायक - nand kishore gurjar

गाजियाबाद से लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर का एक सख्त बयान सामने आया है. विधायक का कहना है कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के पुलिसकर्मी पैर तोड़ दें या गोली मार दें.

mla nandkishore gurjar said shot those people who are not following lockdown rules in ghaziabad
नंद किशोर गुर्जर ने दिया लॉकडाउन पर सख्त बयान

By

Published : Mar 26, 2020, 3:24 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:देशभर में लॉकडाउन के बावजूद घरों से बाहर निकलकर भीड़ लगाने वालों के खिलाफ गाजियाबाद के लोनी विधायक ने सख्त बयान दिया है. विधायक ने कहा है कि पुलिसकर्मी ऐसे लोगों के पैर में गोली मार दें.

घर से निकलने वालों के पैर में मारें गोली: BJP विधायक
पैर तोड़ दें या गोली मार देंदुनियाभर में कोरोना के संकट के बीच भारत मे लॉकडाउन का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ गाज़ियाबाद के लोनी विधायक ने सख्त बयान दिया है. विधायक ने साफ कहा है कि पुलिसकर्मी लॉकडाउन के बावजूद घरों से बाहर निकलने वाले और भीड़ एकत्रित करने वालों के पैर तोड़ दें या फिर उनके पैर में गोली मार दें.बिना किसी कारण सड़कों पर घूम रहे लोगलोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बयान जारी करते हुए कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी ने 21 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा कर लोगों से घरों में रहने की अपील की है. इसके बावजूद 16 लाख की आबादी वाली लोनी में कई जगहों पर लोग बिना किसी कारण 200 और 500 की संख्या में इकट्ठे होकर सड़कों पर घूम रहे हैं. बाइक और गाड़ियों में भी सवार होकर सड़कों पर निकल रहे हैं।

सब्जी मंडी में सबसे ज्यादा भीड़

विधायक ने कहा कि सबसे ज़्यादा सब्जी मंडी व अन्य बाजारों में लोग भीड़ एकत्रित कर रहे हैं. दिल्ली से आकर लोग यहां खरीदारी कर रहे हैं. ऐसे में यहां कोरोना का संक्रमण फैला तो इतनी बड़ी आबादी वाले लोनी को संभालना मुश्किल हो जाएगा.

गोली मारने वाली पुलिस को देंगे ईनाम

विधायक में पुलिसकर्मियों से ऐसे लोगों के पैर तोड़ देने या पैर में गोली मारने को कहा है. उन्होंने कहा है कि ऐसा करने वाले पुलिसकर्मियों को वह 5100 रुपये का ईनाम देंगे और उनके प्रोमोशन के लिए शासन को पत्र लिखेंगे क्योंकि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले भी किसी आतंकवादी से कम नहीं है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details