नई दिल्ली/गाजियाबाद:देशभर में लॉकडाउन के बावजूद घरों से बाहर निकलकर भीड़ लगाने वालों के खिलाफ गाजियाबाद के लोनी विधायक ने सख्त बयान दिया है. विधायक ने कहा है कि पुलिसकर्मी ऐसे लोगों के पैर में गोली मार दें.
लॉकडाउन में घर से निकलने वालों के पैर में मारें गोली: BJP विधायक - nand kishore gurjar
गाजियाबाद से लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर का एक सख्त बयान सामने आया है. विधायक का कहना है कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के पुलिसकर्मी पैर तोड़ दें या गोली मार दें.
सब्जी मंडी में सबसे ज्यादा भीड़
विधायक ने कहा कि सबसे ज़्यादा सब्जी मंडी व अन्य बाजारों में लोग भीड़ एकत्रित कर रहे हैं. दिल्ली से आकर लोग यहां खरीदारी कर रहे हैं. ऐसे में यहां कोरोना का संक्रमण फैला तो इतनी बड़ी आबादी वाले लोनी को संभालना मुश्किल हो जाएगा.
गोली मारने वाली पुलिस को देंगे ईनाम
विधायक में पुलिसकर्मियों से ऐसे लोगों के पैर तोड़ देने या पैर में गोली मारने को कहा है. उन्होंने कहा है कि ऐसा करने वाले पुलिसकर्मियों को वह 5100 रुपये का ईनाम देंगे और उनके प्रोमोशन के लिए शासन को पत्र लिखेंगे क्योंकि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले भी किसी आतंकवादी से कम नहीं है.