नई दिल्ली/गाजियाबाद:लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी के बन्थला के राम विहार में भगवान जगन्नाथ मंदिर की नींव रखते हुए बताया कि आज राम विहार में नाम के अनुरूप जगन्नाथ शर्मा जोकि बचपन में अपना घर-परिवार छोड़कर आ गए थे. इन्होंने यहां मंदिर का निर्माण करते हुए यहां के लोगों को आपस में प्यार से कैसे रहना है, यह सिखाया. और यहां पर भजन-कीर्तन कर यहां का माहौल शानदार बनाया है.
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भगवान जगन्नाथ मंदिर की नींव रखी शानदार होगा वातावरण
इसके साथ ही विधायक का कहना है कि लोनी के बन्थला के राम विहार में जगन्नाथ मंदिर बनने से यहां का वातावरण शानदार बनेगा और राम विहार का विकास कराना हमेशा से मेरी प्राथमिकता रही है. यहां पर और भी विकास के कार्य कराए जाएंगे.
मंदिर निर्माण में मदद करने का आश्वासन
नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि भगवान जगन्नाथ मंदिर के निर्माण से क्षेत्र में सकरात्मक ऊर्जा का संचार होगा और धर्म स्थापना को मजबूती मिलेगी क्योंकि भगवान जगन्नाथ दीनों के नाथ है. मंदिर निर्माण में समित्ति को यथासंभव मदद करने का भी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आश्वासन दिया.